एमपी में 20% महंगी होगी बिजली
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी बिजली की दरों में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की तैयारी में है। कंपनी का प्रस्ताव तैयार है। सबसिडी के बढ़ते बोझ और दो सालों से दाम नहीं बढ़ाए जाने की दलील देते हुए विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव 19 दिसंबर को सौंप दिया जाएगा।प्रदेश सरकार अटल ज्योति अभियान के तहत 24 घंटे बिजली मुहैया करा रही है। खेती के लिए किसानों को थ्री फैज पर 8 से 10 घंटे बिजली देने का सरकार का दावा है। सर्वहारा वर्ग और किसानों को तमाम सबसिडी बिजली कंपनी दे रही है। नौ हजार करोड़ के करीब का घाटा कंपनी को अनुमानित है। लिहाजा आयोग 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी टैरिफ में चाहता है। हालांकि बिजली कंपनियों ने फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट (एफसीए) के नाम पर पिछले दरवाजे से उपभोक्ताओं से अधिक वसूली की है। सूत्रों के अनुसार बिजली कंपनी ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। उसकी योजना 40 पैसे प्रति यूनिट तक बिजली के दाम बढ़ाए जाने की है। मोटे तौर पर 20 फीसदी के करीब की वृद्धि का उसका प्रस्ताव है।