
Dakhal News

नेमीचन्द राठौर
अफीम उत्पादक क्षेत्र मंदसौर में जिले में रिश्वत खोरी के आरोप पुलिस पर तो लगते रहे हैं, लेकिन सेन्ट्रल नारकोटिक्स का सब इंस्पेक्टर मधुसुदन पाठक को 30 हजार की रिश्वत लेते उज्जैन लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढना बड़ी बात हैं।
पिछले दिनों राजस्थान का एक तस्कर सुखलाल को सेन्ट्रल नार्कोटिक्स टीम ने पकड़ा था,उस मामले में एक बेकसूर किसान को फ़साने की साजिश रची, सब इंस्पेक्टर मधुसुदन पाठक ने पिपलिया मण्डी थाने के ग्राम मिन्डलाखेड़ा के किसान कमलदास को कहा कि 18 जुलाई को राजस्थान का सुखलाल पकड़ाया है वह तुम्हारा नाम ले रहा है कि मादक पदार्थ तुम ने दिया हैं,पाँच लाख रुपए दे दो तो में तुम्हें इस केस से बहार कर दूंगा। ऐसे में घबराये किसान कमलदास ने अपने आप को बचाने के लीये ढाई लाख में मामला तय किया और 30 हजार रुपए देने की बात पहले हुई, ईस बात को सुन कमलदास के बेटे मुकेश बैरागी ने उज्जैन लोकायुक्त को अवगत कराया,लोकायुक्त ने अपनी टीम के साथ कार्यवाही करते हुए 30 हजार की रिश्वत लेते सेन्ट्रल नारकोटिक्स के सब इंस्पेक्टर मधु सूदन पाठक को रंगे हातो गिरफ्तार किया,,,लोकायुक्त ने भ्र्ष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपी सब इंस्पेक्टर मधुसुदन पाठक ने अपने उपर लगे आरोप को गलत बताया,कहा की मुखबरी के लिये मेने ही रुपए दिये थे जो में लेने आया था,बाहर हाल जो भी मामला हो लेकीन सेन्ट्रल नारकोटिक्स पुलिस पर यह आरोप लगना विभाग की कार्य शैली को बयां कर रहा हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |