Dakhal News
21 November 2024
मोदी के कवरेज में नहीं पहुँच सकी पत्रकारों की बस
मध्यप्रदेश के शाम के प्रमुख अखबार प्रदेश टुडे के मीडिया मिर्ची कॉलम में आज सूरमा खूब लाल पीले हुए हैं। सूरमा ने लिखा है ... जरा याद करो कुर्बानी का कवरेज करने भोपाल से अलीराजपुर गए भोपाली पत्रकार भी खां खुद कुरबान होते-होते बचे। पीएम नरेन्द्र मोदी के इस इवेन्ट के कवरेज के लिए जनसंपर्क ने जिस बस का इंतजाम किया था वो सही टाइम पे वहां नहीं पहुंच पाई। लिहाजा सभी 28 पत्रकार पीएम की सभा मेंई नहीं पोंच पाए। इत्ता तक तो खां ठीक था बाकी अलीराजपुर पोंचने के बाद बस के ड्रायवर ने बताया के खां बस का बे्रक पाइप फटा हुआ हेगा और जब तक ये रिपेयर नर्इं होएगा तब तक वापसी नहीं हो पाएगी। ताज्जुब तो खां तब हुआ के ये बस भोपाल से इसी खराब हालत में इंदौर भी पहुंची थी और अगली सुबा पीएम के पिरोगराम के लिए भी रवाना हो गई। सिर्फ ड्राइवर ही ये जानता था के बस के पावर ब्रेक सिस्टम में फाल्ट है। ये तो खां ऊपर वाले का करम रहा के बस के बिरेक फेल नहीं हुए, वना खबरों के पीछे भागने वाले ये पत्रकार खुद खबर का हिस्सा बन जाते। चलो खां भलेई पीएम की सभा में नर्इं पोच पाए बाकी जान बची येई भोत हे। अगली दफे ऐसी किसी बस में बैठने से पेले बिरेकिंग सिस्टम के बारे में पेलेइ पता कर लेना वर्ना खुद बिरेकिंग न्यूज से चूक जाओगे।
दूसरी और सोशल मीडिया पर भी जनसंपर्क की जम कर खिल्ली उड़ाई गई। एक पत्रकार ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग ने पत्रकारों को रखा दूर। जी हां ये सुनने में जरुर अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये कारनामा किया है... मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने... विभाग ने भोपाल से पत्रकारों को अलीराजपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम का कवरेज करने के लिए वाहन की व्यवस्था की थी... लेकिन ये वाहन तय समय पर नहीं पहुंच पाए... पीएम तो समय पर आए... लेकिन कवरेज करने के लिए अपने तय समय से आफिस से निकले पत्रकार अलीराजपुर नहीं पहुंच पाए... इस कारण पीएम मोदी के कार्यक्रम में पत्रकारों की भीड़ कुछ कम ही दिखाई दी... जिसका मलाल पीएमओ के अधिकारियों को भी खला... वहीं जनसंपर्क विभाग के आलाधिकारी भी पत्रकारों की रास्ते में आओभगत में जुट रहे... ये पत्रकारों की नाराजगी को नाश्ते से मिटाते दिखाई दिए... लेकिन कानाफूसी है कि... इस कवरेज को लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह भी जनसंपर्क विभाग से खासे नाराज दिखे...
कुछ और रोचक कमेंट थे मेहमान पहुंचे लेकिन मेजबान नदारद/ जनसंपर्क विभाग की लचर कार्यशैली/ विभाग की लापरवाही से तय समय पर नहीं पहुंचा पत्रकारों का काफिला/ जनसंपर्क विभाग की लापरवाही से नहीं हो पाया पीएम का कवरेज/ विभाग ने मीडिया और पीएम के बीच खींची दीवार।
Dakhal News
10 August 2016
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|