डीएवीपी पर प्रकाशकों की भूख हड़ताल
davp

 

 

डीएवीपी की विज्ञापनी नीति के विरोध में आज समाचार पत्रों के प्रकाशकों द्वारा ‘अख़बार बचाओं मंच’ के तत्वावधान में दिल्ली में डीएवीपी कार्यालय पर भूख हडताल रखी गई और मांग की कि इस विज्ञापन नीति को तुरन्त वापिस किया जाए। यह नीति छोटे और मंझोेले अख़बारों को खत्म कर बडे औद्योगिक घरानों के अख़बारों को संरक्षण देने का एक षड्यंत्र है।

सभी प्रकाशकों की ओर से डीएवीपी के महानिदेशक को उनके कार्यालय में एक ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया कि तत्काल प्वाइंट सिस्टम प्रणाली समेत अन्य शर्तों को खत्म किया जाए। उन्होने इसे स्वीकार करते हुए यह मांगे सरकार के सक्षम स्तर पर रखने का आश्वासन दिया और कहा कि सभी के साथ न्याय होगा।

दिल्ली व आसपास के शहरों से छोटे एवं मझोले समाचार पत्रों के प्रकाशकों ने डीएपीवी कार्यालय पर पहंुच कर इस नीति के खिलाफ आवाज बुलंद की और भूख हडताल में हिस्सा लिया। सभी ने एक सुर में इस नीति के वापिस होने तक इसके विरोध में संर्घष करने का ऐलान किया और कहा कि 8 अगस्त को जन्तर-मन्तर पर देश भर के प्रकाशक एकजुट होकर दिखा देंगे कि छोटे एवं मझोल अखबारों के अस्तित्व को मिटाया नहीं जा सकता। यह अखबार लोकतंत्र की रीढ हैं और समाज के हर स्तर के लोगों की आवाज शासन-प्रशासन व सत्ता के गलिहारों तक बुलंद करते हैं।

भूख हड़ताल पर उपस्थित प्रकाशकों व मीडिया कर्मियों को ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव अशोक कुमार नवरत्न, कौमी पत्रिका के सम्पादक श्री गुरचरण सिंह, एक्सप्रेस मीडिया समूह (ईएमएस) के स्वामी श्री सनत जैन, लीड इंडिया पब्लिशर्स (लीपा) के अध्यक्ष सुभाष सिंह, डेली वीकली न्यूजपेपर्स एसों. के अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, सालार-ए-हिन्द के एडिटर वसीउद्दीन सिद्दीकी, एनसीआर टूडे के एडिटर संजय शर्मा, दै. ‘रोज़ाना’ के सम्पादक श्री पवन सहयोगी, स्वराज टाइम्स के सम्पादक डा. अजय शर्मा व सियासी तकदीर के एडिटर मुस्तकीम खान, व दि कंट्री टाइम्स के एडिटर विष्णु पुरोहित ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सर्व श्री सतेन्द्र दीक्षित (दै. दीक्षित टाइम्स, आगरा), मौ. इकबाल खान (राबता टाइम्स),  तनवीर अहमद (सियासी उफूक), अर्जुन जैन (सिंह की आवाज़), नरेन्द्र शर्मा परवाना (ज्ञान ज्योति दर्पण), संदीप सिंह (एक्सप्रैस न्यूज), वेद प्रकाश शर्मा (हिन्द प्रहरी), सुभाष पाण्डेय (आइसना), इमरान कलीम (रेस एक्सप्रैस), मौ. सऊद आलम (झुमरी तिलैया एक्सप्रैस), अजीज अली (दै. राजपथ), भूवनेश्वर पाण्डेय (दै. देशरत्न, आगरा), मौ. सरफराज (सदा-ए-वतन), गिरीश चन्द शर्मा (दै. भेदी नजर), शक्ति माथुर शर्मा (रोज़ाना सबकी खबर) सहित काफी प्रकाशक उपस्थित थे।

Dakhal News 3 August 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.