तस्वीरों में सिंहस्थ-2016
kumbh

 

 

 

इंदौर के ओपी सोनी और ऋषभ को प्रथम पुरस्कार 

 

 

'तस्वीरों में सिंहस्थ-2016' फोटो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। पेशेवर श्रेणी में एक लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार इंदौर के  ओ.पी. सोनी को मिला है। जन सामान्य श्रेणी में 25 हजार रुपये का पहला पुरस्कार इंदौर के श्री ऋषभ मित्तल को प्राप्त हुआ है।

 

फोटो के अवलोकन एवं गुणवत्ता के आधार पर समिति द्वारा छायाकारों का चयन किया गया। पुरस्कार के लिये चयनित छायाकारों में पेशेवर श्रेणी के श्री ओ.पी. सोनी, इंदौर, प्रथम पुरस्कार एक लाख, श्री शंकर मोर्य, इंदौर, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार, श्री चित्रांगद कुमार, दिल्ली, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार, श्री रमेश सोनी, धार, तृतीय पुरस्कार 21 हजार, श्री दिलीप गिरी नरसिंहपुर गिरि गोस्वामी, बडोदरा, तृतीय पुरस्कार 21 हजार, श्री सांई किरण कोटा कोंडा, तेलंगाना, तृतीय पुरस्कार 21 हजार, श्री जितेन्द्र शर्मा, देवास, श्री राज पवार इंदौर, श्री मनीश किंगर इंदौर, श्री निर्मल जैन, इंदौर, श्री अरूण मोघे, इंदौर, श्री देवेन्द्र, रतलाम, श्री प्रवीण दीक्षित, भोपाल, श्री शाहिद खान, उज्जैन, श्री कैलाश मित्तल, इंदौर और श्री विवेक पटैरिया, भोपाल को 10-10 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार मिलेगा।

 

जन सामान्य (Amateur) श्रेणी- श्री ऋषभ मित्तल, इंदौर प्रथम पुरस्कार 25 हजार, श्री हेमंत जायसवाल, इंदौर द्वितीय पुरस्कार 15 हजार, सुश्री सुमेधा पुराणिक, इंदौर, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार, श्री उमाकांत यादव, इंदौर, तृतीय पुरस्कार रुपये 5000 श्री आदित्य त्रिवेदी, इंदौर, तृतीय पुरस्कार 5000, श्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, इंदौर, तृतीय पुरस्कार 5000 और श्री विकास सतविंजा, शाजापुर, श्री परवेज खान, उज्जैन, श्री अक्षय वाजपेयी, भोपाल, श्री राहुल, ग्वालियर, श्री जयेश मालवीय, इंदौर, श्री अनूप गुजराती, उज्जैन, श्री श्याम यादव, इंदौर, श्री शेखर सतविंज इंदौर, श्री राकेश सोलंकी, उज्जैन और श्री शंकर गुप्ता, इंदौर को 2,100-2100 रुपये का सांत्वना पुरस्कार मिलेगा।

 

'तस्वीरों में सिंहस्थ-2016' फोटो प्रतियोगिता जनसम्पर्क विभाग और मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा की गयी थी। पुरस्कारों के चयन के लिए ज्यूरी में पद्मश्री वामन ठाकरे, वरिष्ठ फोटोग्राफर भोपाल, पद्मश्री भालू मोंढे, वरिष्ठ फोटोग्राफर इंदौर,  राकेश जैमिनी, वरिष्ठ फोटोग्राफर भोपाल,  पवन बिरोरिया, फोटो शाखा प्रमुख जनसम्पर्क संचालनालय, भोपाल,  हेमंत वायंगणकर, महाप्रबंधक, म.प्र. माध्यम शामिल थे।

 

 

 

Dakhal News 2 August 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.