Patrakar Priyanshi Chaturvedi
भोपाल में पीएनटी चौराहे के पास स्थित 228 क्वार्टर्स (ओल्ड) सरकारी आवासों के बुरे हाल हैं। बारिश में इन एच टाइप के मकानों में रहवासियों का रहना दूभर हो रहा है।
228 क्वार्टर्स के बुरेहाल हैं ,घरों से चौतरफा पानी टपक रहा है। यही नहीं इन क्वार्टर्स के आसपास की सड़कें बारिश में दल-दल बन गई हैं। इन सड़कों से रहवासियों का पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है। इन मकानों के पास ही मायाराम सुरजन भवन है। रहवासियों की शिकायत है कि कई-कई बार लिखित-मौखित शिकायत करने के बाद भी पीडब्ल्यूडी के संबंधित अफसर-कर्मचारी इनकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इस मामले में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ आरके भलावी का कहना है कि ये बिल्डिंग जर्जर हो रही हैं। इसलिए इनका मेंटेंनेंस नहीं हो सकता है। जहां तक सड़कों की बात है तो यह जिम्मेदारी हमारी नहीं है। चाहे मंत्री से शिकायत करो या मुख्यमंत्री से हम यह काम नहीं करेंगे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |