बीजेपी नेता की नसीहत
भोपाल में भाजपा के वरीष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी ने मीडिया पर हमला बोला । उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा है की मीडिया संजय की भूमिका में रहे नारद बनने की कोशीश नही करे तो ठीक रहेगा ।
जोशी ने कहा संजय जो देखते थे वही बताते थे । आज कुछ लोग मीडिया में नारद की भूमिका में है जो गलत है । नारद की तरह की गई लोकहित की आलोचना सबको सहन करना चाहीए । उन्होंने कहा की आलोचना अगर लोकहित के बाहर हो तो सबको इसका विरोध करना चाहीए ।
जोशी ने कहा की मीडिया में कभी कभी इस तरह की बाते आ जाती है जो हुई ही नही होती है और उनका कोई धरातल नही होता है । उन्होंने मीडिया में सुधार को असम्भव बताया और सबके साथ मीडिया को भी मर्यादा में रहने की चेतावनी दी है ।
गौरतलब है की भाजपा के सीनियर नेता कैलाश जोशी को भी विधानसभा चुनावो के समय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक स्टिंग आपरेशन से दिक्क़त का सामना करना पड़ा था ।