ढाई घंटे तड़पने के बाद टीवी कैमरामैन ने तोड़ा दम
हादसे में कैमरामेन की भी मौत
रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक चैनल के कैमरामैन और उसकी मां की मौत हो गई। दोनों एक बाइक पर सवार थे जिसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया। गंभीर हालत में करीब ढाई घंटे तक मां-बेटे सड़क पर तड़पते रहे। इस बीच उनकी मदद के लिए न कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची।
एक रीजनल चैनल में कैमरामैन की पोस्ट पर कार्यरत राकेश चौहान (24) अपनी मां को पहुंचाने रायपुर से सिमगा जा रहा था। सिमगा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। मां-बेटे को गंभीर चोटें आईं। खून से लथपथ दोनों को देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। किसी ने 108 पर फोन लगाकर संजीवनी एंबुलेंस को बुलाने की कोशिश की। दूसरी ओर से आश्वासन तो मिला पर एंबुलेंस नहीं पहुंची। आखिकार करीब ढाई घंटे तड़पने के बाद मां-बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राकेश घर का इकलौता कमाने वाला शख्स था। उसकी मौत से परिवार को कमाकर खिलाने वाला कोई नहीं रह गया है।
दरअसल 108 संजीवनी और 102 महतारी एक्सप्रेस के पायलट्स अपनी मांगों के लिए हड़ताल पर हैं। इसीलिए हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने की यह सरकारी व्यवस्था ठप पड़ी हुई है।सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था करने की कोशिश की है, लेकिन एक लिमिट से ज्यादा मदद कर नहीं पा रही है।