Patrakar Priyanshi Chaturvedi
स्व. बनवारी लाल बजाज प्रथम पुण्य समारोह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्वर्गीय बनवारीलाल बजाज ने पत्रकारिता में उच्च मूल्यों और मापदंडों के लिये काम किया। उन्होंने जीवनपर्यन्त राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ सक्रिय रूप से देश और समाज की सेवा की। श्री चौहान आज यहाँ पंडित रामेश्वर दास गार्गव सभागार में श्री बनवारीलाल बजाज के प्रथम पुण्य स्मरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और स्व. बजाज की धर्मपत्नी श्रीमती प्रमिला बजाज ने स्व. बनवारी लाल बजाज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित स्मारिका स्मृति शेष का लोर्कापण किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वर्गीय बजाज को राष्ट्रवादी विचारधारा पारिवारिक संस्कार में मिली थी। उन्होंने इसी विचारधारा के साथ पत्रकारिता की। उनकी प्रतिभा से पत्रकारिता जगत भलीभांति परिचित है। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका विशिष्ट योगदान रहा है। इससे पहले श्री चौहान ने श्री बजाज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में प्रख्यात भजन सम्राट प्रभंजय चतुर्वेदी द्वारा समुधर भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा, महापौर आलोक शर्मा, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश महामंत्री अरविंद भदौरिया, प्रदेश महामंत्री विनोद गोटिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा, रवि सक्सेना, जेपी धनोपिया, मानक अग्रवाल, करूणाधाम आश्रम के पीठाधीश सुदेश शांडिल्य, स्व. बजाज के ज्येष्ठ पुत्र अम्बरीश बजाज, अवधेश बजाज, प्रणव बजाज सहित बड़ी संख्या शहर के पत्रकार, साहित्यकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री विनय उपाध्याय ने किया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |