सड़कों की खुदाई बना MLA का दुखड़ा
विधानसभा में आज पूर्व मंत्री और विधायक अर्चना चिटनिस ने उनके क्षेत्र में खोदी जा रही सड़कों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वे इससे दुखी है। ध्यानाकर्षण के जरिये यह मसला उठाते हुए उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र बुरहानपुर में ग्राम पंचायतों में ई कनेक्टिविटी के लिए एफओसी पाइप लाइन डालने में सड़कों के सोल्डरों को पूरी तरह से खोद दिया गया है। उन्होंने कहा कि 19 सड़कों पर खुदाई होने से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। चिटनिस का कहना था कि इस मामले में ग्रामीण विकास विभाग और बीएसएनल में समन्वय न होने के कारण नियमों का भी उल्लंघन हो रहा है। जब गोपाल भार्गव ने अपने जवाब में सारे काम नियमों के तहत होने और विभागों में पूरा समन्वय होने की बात कही तो चिटनिस ने कहा कि वे बहुत दुखी होकर कह रही है कि एक विकास योजना के लिए दूसरी विकास योजना को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। मंत्री भार्गव ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जो सड़के खोदी गई हैं उनकी बीएसएनएल से मरम्मत कराई जाएगी।