मुख्यमंत्री शिवराज ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य भेंट की और शाल, श्रीफल एवं फूलों का गुलदस्ता देकर अभिवादन किया।प्रधानमंत्री मोदी से भेंट के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को मध्यप्रदेश के अनेक मुद्दों से अवगत करवाया। मध्यप्रदेश में होने वाले सिंहस्थ 2016 के सम्बन्ध में चर्चा हुई, मध्यप्रदेश के चावल को बासमती का दर्जा दिलाने, मनरेगा का स्वरूप बदलने और विकास के नये द्वार खोलने के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई।श्री चौहान ने कहा कि वे प्रधानमंत्री से सौजन्य भेंट करने आये हैं। मध्यप्रदेश की एवं अन्य राज्यों की समस्याओं से प्रधानमंत्री पूर्णतः अवगत हैं। वे स्वयं मुख्यमंत्री रहे हैं। अब किसी भी राज्य से कोई भी भेदभाव नहीं होगा। सभी राज्यों को केन्द्र से परस्पर सहयोग मिलेगा, अनुदान राशि, करों के वितरण में राज्यों की राशि बढ़ाने एवं राज्यों को योजना बनाने के लिए और अधिक स्वायत्तता की बात भी प्रधानमंत्री के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सभी के लिये अच्छे दिनों की शुरूआत हुई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी राज्यों और देश के सभी क्षेत्रों का समता के आधार पर विकास होगा। फसल बीमा योजना को लागू करने पर भी चर्चा हुई। साथ ही शिक्षा के अधिकार अधिनियम पर केन्द्र-राज्य के अंशदान के साथ मनरेगा के बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई।सांसद सुमित्रा महाजन को लोकसभा का स्पीकर बनाये जाने पर भी चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को संसद में प्रमुख स्थान मिला है। अब ताई को स्पीकर चुना जाना भी हमारे लिये खुशी का क्षण है।