सीएम के पुतले की आग से बाल-बाल बचीं कोंग्रेस नेता मांडवी
शैफाली गुप्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी का पुतले की आग से कोंग्रेस नेता मांडवी चौहान बाल -बाल बच गईं ,इस घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई |आज कोलार के बीमा कुँज इलाके में भारी तादात में कांग्रेस के स्थानीय नेता इकट्ठे हो गए | पहले तो सभी ने मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधान सभा अध्यक्ष ईश्वर दास रोहाणी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | फिर सीएम् और अध्यक्ष का पुतला फूंका | कांग्रेसी नेता मांडवी चौहान ने बाताया की कल शाम ही हमें पी सी सी से निर्देश आये थे की पुतला फूंक कर विरोध करना हैं | हमारे दो विधायको की विधान सभा सदस्यता को समाप्त किया गया हैं , जिसका विरोध हमने पुतले फूंक कर किया हैं | हमारा यह कार्यक्रम सिर्फ दो मिनिट का था ,जिसमे मैं बाल बाल बच गई |कोग्रेसियों ने पुतले सुबह १० बजे के वक्त फूंकें | जिस वक़्त कोलार की सड़के स्कूल की बसों , ऑफिस की बसों ,स्कूल , ऑफिस और काम पर जाने वाले लोगों से पटी रहती हैं | कांग्रेसियों के इस कार्यक्रम के कारण सड़के जाम हुई और आम लोगो को आवाजाही में खासी दिक्कत उठानी पड़ी , हद उस वक्त हुई जब जलता हुआ पुतला एक बस के सामने फेंक दिया गया | इतना सब हो रहा था मगर पुलिस मौके से नदारत थी |कोलर पुलिस के एस आई नितिन अमलावर ने बताया की कांग्रेसियों ने इस कार्यक्रम की कोई लिखित सूचना पुलिस को नहीं दी थी | इस वजह से कोई इंतजामात नहीं किये थे मगर घटना होने की सूचना पर हम पहुच गए थे | कांग्रेसियों पर कार्यवाही करने की बात पर पुलिस का कहना था कि कोई शिकायत मिलेगी तब ही हम कोई कार्यवाही करेंगे ,अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली हैं |इस पूरी घटना पर बीजेपी के स्थानीय विधायक प्रतिनिधि ललित चतुर्वेदी ने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेसियों का ओछापन हैं |उन्होंने कहा की इन लोगों की गैर जिमेदाराना हरकतों के कारण ही इनके दो विधायकों की विधानसभा सदस्यता को समाप्त किया हैं | अब यह सीएम् और अध्यक्ष का पुतला सड़क पर फूंक कर फिर गैर जिमेदाराना हरकतों को दोहरा रहे हैं | कहावत हैं की दूसरों के घर जलाओ तो खुद के हाथ भी जलते हैं आज वही मांडवी चौहान के साथ भी हुआ | जब यह सब खुद को नहीं बचा पा रहे तो अगर सड़क पर कोई दुर्घटना हो जाती तो इसकी जावाबदारी कौन लेता यह सब तो राजनीति करके घर चले जाते नुक्सान आम जनता को उठाना पड़ता|बीजेपी नेता ललित ने कहा कि चूँकि इन लोगो ने किसी भी तरह के कार्यक्रम की सूचना पुलिस को नहीं दी थी इसलिए इन पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए |