शिवराज पहले, दिग्विजय दूसरे सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री
लक्ष्मीकांत शर्मा, बाबूलाल गौर, ज्योतिरादित्य और नरोत्तम टॉप नेताशैफाली गुप्ता मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब तक के मुख्यमंत्रियों में सर्वश्रेष्ठ हैं यह कहना है पीपुल्स समाचार के सर्वे का । इस सर्वे में टॉप नेताओं में शिवराज सिंह, बाबूलाल गौर, लक्ष्मीकांत शर्मा, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा के नाम हैं । पीपुल्स समाचार ने मध्यप्रदेश के चालीस जिलों में इस सर्वे को किया और टॉप टेन नेताओं की सूची जारी की है । मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री कौन में पाँच मुख्यमंत्रियों के नाम लागों से पूछे गये थे । जिसमें पहले नंबर पर शिवराज सिंह चौहान, दूसरे नंबर पर दिग्विजय सिंह, तीसरे नंबर पर बाबूलाल गौर, चौथे नंबर पर उमा भारती और पाँचवें नंबर पर अर्जुन सिंह सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री माने गये । यह सर्वे अलग-अलग पेशा अपनाने वाले लोगों के बीच किया गया, जिसमें ५५ फीसदी से ज्यादा युवा शामिल हैं । सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के टॉप टेन नेताओं में भी पहला स्थान शिवराज सिंह का रहा । दूसरे स्थान पर लक्ष्मीकांत शर्मा, तीसरे स्थान पर नरेन्द्र सिंह तोमर, चौथे स्थान पर प्रभात झा, पाँचवे स्थान पर बाबूलाल गौर, छठवें स्थान पर अनूप मिश्रा, सातवें स्थान पर कैलाश विजयवर्गीय, आठवें स्थान पर सुमित्रा महाजन, नौवें स्थान पर विजय शाह और दसवें स्थान पर लोगों ने प्रहलाद पटेल को पसंद किया । मध्यप्रदेश के तमाम मंत्रियों पर कई आरोपों, प्रत्यारोपों के बीच पीपुल्स समाचार के सर्वे में बाबूलाल गौर टॉप पर हैं । नरोत्तम मिश्रा दूसरे, लक्ष्मीकांत शर्मा, तीसरे, जयंत मलैया चौथे, अजय विश्नोई पाँचवें, उमाशंकर गुप्ता छठवें, कैलाश विजयवर्गीय सातवें, राघवजी भाई आठवें नंबर पर रहे । मंत्रियों में लोगों ने नौवाँ स्थान गोपाल भार्गव और दसवाँ स्थान विजय शाह को दिया । इस सर्वे में मध्यप्रदेश के दस लोकप्रिय कांग्रेस नेता कौन, के जवाब में पहला नाम दिग्विजय सिंह का है । लोगों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूसरे और कमलनाथ को तीसरा सर्वाधिक लोकप्रिय कांग्रेस नेता माना है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी चौथे, अजय सिंह राहुल पाँचवे, महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा छठवें, अरूण यादव सातवें, कांतिलाल भूरिया आठवें, बाला बच्चन नौवें और गोविन्द सिंह राजपूत दसवें लोकप्रिय कांग्रेस नेता चुने गये । हालांकि कांग्रेस के दस नेताओं के नाम चुनने में लोगों को खासी मशक्कत करना पड़ी । लोगों से पीपुल्स टीम ने जब पसंदीदा नेता प्रतिपक्ष के बारे में जानने की कोशिश की तो अजय सिंह ''राहुल'' पहले और चौधरी राकेश सिंह दूसरे नंबर पर रहे । महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा को तीसरे, बाला बच्चन को चौथे और गोविन्द सिंह राजपूत को लोगों ने पाँचवे स्थान पर रखा । अपनी तरह के इस अनोखे सर्वे को पीपुल्स समाचार के सभी एडिशन के संपादकों ने अपनी निगरानी में पूरा करवाया । इस सर्वे में तकरीबन ८० संवाददाताओं ने दस हजार लोगों से बातचीत कर इसे पूरा किया । पीपुल्स समाचार से जुड़े सूत्रों ने बताया की इस तरह के और भी कई सर्वे और किये जायेंगे |[दखल]