शिवराज अच्छे मुख्यमंत्रियों में तीसरे नंबर पर
मध्यप्रदेश में हो रहे विकास कार्यो की गति और ठीक-ठाक ढंग से शासन चलाने वाले मुख्यमंत्रियों में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तीसरे नंबर पर रहे हैं । जी.एफ. के मोड़ और एन.डी.टी.पी. ने देश के १८ राज्यों में ३४ हजार २७७ लोगों के बीच सेम्पल सर्वे किया । इस सर्वे में सामने आया कि शिवराज ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अपने प्रदेश में कम से कम समय में बेहतर काम किया है । इस सर्वे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहले, उड़ीसा के मुख्यमंत्री को दूसरे और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज को तीसरा स्थान दिया गया है । सर्वे में कहा गया है कि शिवराज ने अपने राज्य में विकास को सुनियोजित स्वरूप दिया है और उसे परिणाम मूलक बनाया है । शिवराज सिंह को इस सेम्पल सर्वे में ७७ फीसदी लोगों ने बेहतर मुख्यमंत्री माना है । (दखल)