दोनों पैर गँवा चुके चंदन को मुख्यमंत्री ने ढाँढस बँधाया
मध्यप्रदेश आने से अब चंदन यहाँ का बेटा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दिनों ट्रेन दुर्घटना में दोनों पैर गवाँ चुके चंदन झा को देखने आज एक निजी अस्पताल पहुँचे। मुख्यमंत्री ने चंदन को ढाँढस बँधाया तथा कहा कि वह अपना सामान्य जीवन जी सकेगा। इलाज सहित उसकी पढ़ाई-लिखाई तथा जॉब उपलब्ध करवाने में हरसंभव सहयोग दिया जायेगा। मुख्यमंत्री इस अस्पताल में स्वाईन फ्लू के मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था देखने आईसोलेशन वार्ड भी गये।चंदन झा बिहार के समस्तीपुर जिले के खरतुआहा गाँव का रहने वाला है। बिहार से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने भोपाल आया है। उसके माता-पिता नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश आने से वह अब हमारा बेटा है। उसको कृत्रिम पैर लगवाये जायेंगे। इस बारे में अस्पताल को निर्देशित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों दिल्ली से आते हुए भोपाल में केरला एक्सप्रेस से उतरते समय स्लिप हो जाने से उसके दोनों पैर कट गये थे।मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती स्वाईन फ्लू के मरीजों से भी चर्चा की। उन्होंने इस बीमारी के इलाज के लिये अस्पताल में किये गये प्रबंधों की जानकारी ली।