Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मुख्यमंत्री ने विदिशा प्रेस क्लब के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विदिशा में प्रेस क्लब में जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, कुरवाई विधायक वीर सिंह पंवार, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन और जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी विदिशा के पत्रकारों ने प्रेस की गरिमा को बढाया है। फोटोग्राफरों के योगदान को भी नकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने कमियों के साथ-साथ रचनात्मक कार्यो को भी अखबारों में स्थान देने की बात कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समाज में जो अच्छे कार्य हो रहे है उन्हें भी मीडिया बंधु प्रमुखता से प्रकाशित करें ताकि अन्य के लिए प्रेरणादायी हों। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विदिशा जिले का प्रेस क्लब प्रदेश का पहला प्रेस क्लब होगा जहाँ जिला स्तर पर पत्रकारों के लिए रूकने की व्यवस्था होगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पत्रकारों के लिए पृथक से कॉलोनी की मांग पर कहा कि परीक्षण उपरांत उचित स्थान पर पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनी की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में पत्रकार एवं उनके परिवारों को स्थान देने पर सहमति व्यक्त की। इससे पहले कार्यक्रम को वरिष्ठ द्वय पत्रकार श्री बृजेन्द्र पांडे, श्री अतुल शाह ने भी सम्बोधित किया।
विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री भरत राजपूत ने प्रेस क्लब के जीर्णोद्वार कार्यो में राशि का सहयोग करने वालो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रेस क्लब में कराए गए कार्यो का ब्यौरा उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री राजपूत ने चार सूत्रीय मांग पत्र भी मुख्यमंत्री जी को सौंपा।
इससे पहले मुख्यमंत्री जी समेत अन्य अतिथियों का का प्रेस क्लब के अध्यक्ष द्वारा शाल, श्रीफल से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के सभी सदस्यगणों के अलावा कलेक्टर अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र चौधरी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |