जैविक खेती बढ़ाने निजी क्षेत्र आया आगे
जैविक खेती बढ़ाने निजी क्षेत्र आया आगे
मध्यप्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग के लिये निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ने वाली है। हाल ही में मण्डला में हुए राष्ट्रीय जैविक कृषि उत्सव में विभिन्न कम्पनी ने जैविक खेती उत्पादों के साथ 20 एमओयू कर हस्ताक्षर किये। उल्लेखनीय है कि भारत में होने वाले जैविक खेती उत्पादन में मध्यप्रदेश का योगदान 40 प्रतिशत है। राज्य सरकार ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये जैविक कृषि नीति भी लागू की है।मण्डला में राष्ट्रीय जैविक कृषि उत्सव में लेन्टस इंद्रा प्रायवेट लिमिटेड, भोपाल द्वारा कान्हा कृषि वनोपज उत्पादक प्रोडयूसर कम्पनी, बिछिया जिला मण्डला के साथ 30 गाँव में जैविक खेती के कार्य में समग्र सहयोग के लिये एमओयू किया। राय ब्रदर्स आर्गेनिक एग्रो प्रायवेट लिमिटेड, इंदौर ने 5 एमओयू किये गये। इनमें ग्रीन हेवन आर्गेनिक, इंदौर के साथ 500 क्विंटल प्रोसेस्ड पल्सेस और मसाले के लिये, सशक्त किसान प्रोडयूसर कम्पनी गोहपारू जिला शहडोल के साथ 3 टन हल्दी, 10 टन मिलेट और एक टन अदरक के लिये, हरिओम आर्गेनिक प्रोडक्ट जबलपुर के साथ 200 क्विंटल फ्लेक्स बीज, मिलेट्स और चावल के लिये, कान्हा कृषि वनोपज उत्पादक प्रोडयूसर कम्पनी बिछिया जिला मण्डला के 2000 क्विंटल मिलेट्स, छिंदीकपूर और आसाम कोटी चावल के लिये तथा मण्डला ट्रायबल फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी पोडीलिंगा मण्डला के साथ 300 क्विंटल मिलेट्स एवं रॉय के लिये किये गये एमओयू शामिल हैं।हरिओम आर्गेनिक प्रोडक्ट जबलपुर ने प्राकृत उन्नत आजीविका फार्मर्स प्रोडयूसर कम्पनी डिण्डोरी के साथ 500 क्विंटल मिलेट्स, अलसी और रामतिल के लिये तथा कान्हा कृषि वनोपज उत्पादक प्रोडयूसर कम्पनी बिछिया जिला मण्डला के साथ 500 क्विंटल कोदो कुटकी के लिये एमओयू किये।नेचर बॉयो फूड लिमिटेड, नई दिल्ली द्वारा कान्हा कृषि वनोपज उत्पादक प्रोडयूसर कम्पनी बिछिया जिला मण्डला के साथ 200 क्विंटल धान, कोदो कुटकी, मक्का, सरसों, गेहूँ और मटर के लिये तथा आजीविका प्रोडयूसर कम्पनी श्योपुर के साथ 200 क्विंटल बासमती धान और सोयाबीन के लिये एमओयू किये।दिव्या पृथ्वी एग्रोनॉमिक्स प्रायवेट लिमिटेड महाराष्ट्र द्वारा कान्हा कृषि वनोपज उत्पादक प्रोडयूसर कम्पनी बिछिया जिला मण्डला के साथ 300 क्विंटल आँवला, हर्रा, बहेड़ा, बेल और नागरमोथा के लिये तथा आजीविका प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड, श्योपुर के साथ 200 क्विंटल एनटीएफपी के लिये, ग्रीन हेवन आर्गेनिक इंदौर द्वारा आजीविका प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड, श्योपुर के साथ 500 क्विंटल गेहूँ, मक्का और चावल के लिये, एमपी विंध्या जैविक एवं हर्बल डेव्हलपमेंट फाउण्डेशन, जबलपुर द्वारा कान्हा कृषि वनोपज उत्पादक प्रोडयूसर कम्पनी बिछिया जिला मण्डला के साथ 500 क्विंटल आँवला, हर्रा, बहेड़ा और कान्हा राइस तथा प्राकृत उन्नत आजीविका प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड, डिण्डोरी के साथ 100 क्विंटल कोदो कुटकी, चावल और विष्णु भोग के लिये एमओयू किये गये।नवभारत एग्रो छिंदवाड़ा द्वारा 3 एमओयू किये गये। इनमें कान्हा कृषि वनोपज उत्पादक प्रोडयूसर कम्पनी बिछिया जिला मण्डला के साथ 2000 क्विंटल उन्नत तरबूज के लिये, बुढ़नेर नर्मदा महिला संघ, मण्डला के साथ 2000 क्विंटल उन्नत तरबूज तथा 1000 नग उन्नत बकरियों के लिये एमओयू शामिल हैं। इसी तरह लवकुश क्राप प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड रायसेन द्वारा कान्हा कृषि वनोपज उत्पादक प्रोडयूसर कम्पनी बिछिया जिला मण्डला के साथ 500 क्विंटल मक्का तथा कान्हा कृषि वनोपज उत्पादक प्रोडयूसर कम्पनी बिछिया जिला मण्डला द्वारा अजय राय जिला सिवनी के साथ 3000 क्विंटल मक्का 9133 के लिये एमओयू किया गया।
Dakhal News 22 April 2016

Comments

Be First To Comment....
Advertisement
Advertisement

x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.