करण के ध्यानचंद होंगे शाहरुख़
करण के ध्यानचंद होंगे शाहरुख़
हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने का मामला भले ही खटाई में पड़ा हो लेकिन करण जौहर उन पर फिल्म बना रहे हैं और सब ठीक रहा तो शाहरुख़ खान एक बार फिर परदे पर ध्यानचंद बन के हॉकी खेलते नजर आएंगे । '' मेजर ध्यानचंद '' एक आम आदमी की कहानी है कि कैसे अंग्रेजों के ज़माने में एक सामन्य घर का लड़का फ़ौज में जाता है । दिनभर कड़ी मेहनत और शाम से चांदनी रात में हॉकी का अभ्यास।लक्ष्य सबसे अच्छा खेलना और जीतना और यही जिद और जुनून उसे जर्मनी में हिटलर के सामने ला देती है ,हिटलर जब इस आम फौजी को कई प्रलोभन देता है तो ध्यानचंद कह देता है पहले हिंदुस्तान और सब बाद में। आम लड़के के फौजी और फौजी से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद बनने की दास्तान को परदे पर ल रहे हैं करण जौहर उनकी इस फिल्म को निर्देशित करेंगे रोहित वैद्य। पिछले दो साल से इसकी कथा पर काम चल रहा है और अब सब ठीक रहा तो अभिनेता शाहरुख़ खान परदे पर ध्यानचंद के रूप में हॉकी खेलते नजर आएंगे।अपने पिता को भारत रत्न दिए जाने की मांग कर रहे ध्यानचंद के पुत्र हॉकी खिलाडी अशोक ध्यानचंद अपने पिता के जीवन पर फिल्म बनाये जाने की खबर से खासे खुश नजर आये । ध्यानचंद ने उस समय हॉकी खेलना शुरू किया था जब लोग हॉकी के बारे में ज्यादा जानते तक नहीं थे । मेजर ध्यानचंद के पुत्र पूर्व ओलम्पियन और मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी के कोच इस समय हॉकी की नई पौध तैयार करने में लगे हैं । उनके पास जब मेजर ध्यानचंद पर फिल्म बनाने का प्रस्ताव आया तो उन्होंने सहज स्वीकार कर लिया । इससे पहले शाहरुख़ खान ने चक दे इण्डिया में मीररंजन नेगी का किरदार अदा किया था और एथलीट मिल्खा सिंह ,बॉक्सर मेरीकॉम पर बनी फिल्म भी सुर्ख़ियों में रही हैं । बीटाउन में इन दिनों टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बन रही फिल्म "एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी" के बेहद चर्चे है। करण जौहर ने इस बारे में टि्वटर पर जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, मेरी दोस्त पूजा...आरती और मैं इस बात से खुश और गौरवान्वित हैं कि हमें महान खिलाड़ी ध्यानचंद की कहानी को दिखाने का अधिकार मिला है। आपको बतादें हॉकी का जादूगर कहे जाने वाले स्वर्गीय ध्यानचंद की मौजूदगी में भारतीय टीम ने 1928, 1932 और 1936 में स्वर्ण पदक जीता था।
Dakhal News 22 April 2016

Comments

Be First To Comment....
Advertisement
Advertisement

x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.