Dakhal News
यशोधरा सिंधिया के बेटे अक्षय के साढू बने ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्यप्रदेश की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के बेटे अक्षय राजे आज कर्नाटक के संदुर राजघराने के दामाद बनने जा रहे हैं। उनकी रॉयल वैडिंग संदुर की राजकुमारी कृतिका घोरपड़े से हो रही है। यह शाही शादी बेंगलुरु के ताज होटल में रखी गई है। लंदन में पढ़ी कृतिका की मां बड़ोदरा राजघराने से जुड़ी हुई हैं। ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार की बेटी यशोधरा राजे के बड़े बेटे अक्षय राजे की शादी संदुर राजघराने की प्रिसेंज कृतिका से हो रही है। बेंगलरू के होटल ताज में होने वाली इस रॉयल वैडिंग का न्यौता शहर के चुनिंदा लोगों को ही है। कृतिका के पिता कार्तिकेय घोरपड़े संदूर के राजा हैं और उनकी पत्नी अंबिका राजे बड़ोदरा के गायकवाड़ राजवंश से जुड़ी हुई हैं।
पूरी तरह अरेंज मैरिज और परिजनों ने की है तय
गौरतलब है कि बड़ोदरा के महाराज संग्राम सिंह की बेटी श्रीमती प्रियदर्शिनी सिंधिया अक्षय के ममेरे भाई और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पत्नी हैं। अक्षय अपनी नानी राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि देने ग्वालियर भी आए थे। सिंधिया राजवंश से जुड़े लोगों का कहना है कि अक्षय और कृतिका की यह मैरिज पूरी तरह अरेंज है और दोनों के परिजनों ने तय की है।
लंदन के रॉयल कॉलेज से ग्रेजुएट हैं कृतिका
28 साल की कृतिका प्रिंस कार्तिकेय की बड़ी बेटी हैं और लंदन के रॉयल होलोवे कॉलेज की ग्रेजुएट हैं। वहीं अक्षय एमटीवी न्यूयार्क में प्रोड्यूसर हैं।
अमेरिका के लुसियाना में रहते हैं अक्षय राजे
गौरतलब है कि यशोधरा राजे ने राजपरिवार के बाहर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ भंसाली से शादी की थी। उनके तीन संतानें, अक्षय राजे, अभिषेक राजे और त्रिशला राजे हैं। यह तीनों ही अमेरिका के लुसियाना में रहते हैं।
इस रिश्ते के बाद बहनें बनीं देवरानी-जेठानी
इस शाही शादी के बाद मामा-बुआ के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया और अक्षय राजे अब साढू भी बन जाएंगे। वहीं ममेरी-फुफेरी बहनें श्रीमती प्रियदर्शिनी राजे और कृतिका घोरपड़े अब देवरानी और जेठानी के रिश्ते से भी जुड़ जाएंगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |