
Dakhal News

बुधवार को संसद में बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट के उद्देश्य साफ हैं, ग्रामीण क्षेत्रों पर जोर के साथ ही कालेधन पर लगाम और जो क्षेत्र सफल है वहां पैसा लगाना। हमने रक्षा क्षेत्र को भी ज्यादा फंड दिया और जरूरत हुई तो और ज्यादा देंगे। हर क्षेत्र में सफलता की कहानी है और जो क्षेत्र सफल थे वहां पैसा लगाया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि कालेधन को लेकर लड़ाई जारी रहेगी। इसके लिए हमने लोगों को टैक्स के अनुरुप बनाने की कोशिश की है। हम चाहते हैं इमानदारी से टैक्स भरने वालों को फायदा हो। टैक्स रेट कम करने का उद्देश्य है कि ज्यादा लोग टैक्स दें। बजट में ग्रामीण और कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता है।
राजनीतिक दलों के चंदे को लेकर उठाए कदम राजनीतिक चंदे पर सफाई और आर्थिक पारदर्शिता के लिए है। राजनीतिक दलों को जो बॉन्ड जारी होंगे वो अपने आधिकारिक अकाउंट में ही कैश होंगे। अगर दान देने वाले और लेने वाले दोनों ने ही टैक्स रिटर्न भरा है तो उन्हें राजनीतिक चंदे पर लगने वाले टैक्स में राहत मिलेगी। रोजगार को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, यह कोई सेपरेट चैप्टर नहीं है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |