
Dakhal News

बामौर में ओला पीड़ित किसानों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओला एवं बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें तबाह हुई हैं। राज्य सरकार प्रभावितों की जिंदगी तबाह नहीं होने देगी। संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी ताकत के साथ किसानों के साथ खड़ी है। फसलों की क्षति का तत्परता से आंकलन करवाया जायेगा और किसानों को जल्द से जल्द राहत मुहैया करवाई जायेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज मुरैना जिले के बामौर में ओला प्रभावित किसानों को ढाँढस बँधा रहे थे।
श्री चौहान ने बताया कि कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ फसलों का तत्परता से सर्वेक्षण करवायें। क्षति के आंकलन के बाद दो तरह से फसलों के नुकसान की भरपाई की जायेगी। जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा करवाया है, उन्हें 25 प्रतिशत राशि प्राथमिक आंकलन के बाद दिलवाई जायेगी तथा बाद में पूरा भुगतान करवाया जायेगा। सरकार इसकी खुद मॉनीटरिंग करेगी। जिन किसानों ने बीमा नहीं करवाया है, उनकी भरपाई सरकार खुद करेगी। श्री चौहान ने यह भी कहा कि जिन किसानों की फसलों का नुकसान 50 प्रतिशत से ज्यादा हुआ है, उनकी बेटियों के विवाह के लिये सरकार 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता मुहैया करायेगी। साथ ही प्रभावित किसानों की कर्ज वसूली भी स्थगित की जायेगी। प्रदेश सरकार अगली साल की फसल के लिये ओला प्रभावित किसानों को सुगमता से कृषि ऋण भी मुहैया करायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों की फसलों में कुछ भी नहीं बचा है, उन्हें एक रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से राशन मुहैया करवाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी फसलों का सही-सही आंकलन किया जायेगा। ओला प्रभावित किसानों के बच्चों की पढ़ाई की चिंता भी सरकार करेगी।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने भी किसानों को जल्द राहत मुहैया करवाने के लिये आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्परता और उदारता के साथ सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए थे। सांसद श्री अनूप मिश्रा, महापौर श्री अशोक अर्गल, सभापति श्री अनिल गोयल, श्री अनूप सिंह भदौरिया सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने बताया कि जिले में बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि से लगभग 63 गाँवों की फसलें प्रभावित हुई हैं। फसलों के सर्वेक्षण के लिये संयुक्त दल गाँव-गाँव में भेजे गए हैं। सर्वेक्षण की कार्रवाई जल्द पूरी की जायेगी।
किसानों के बीच पहुँचकर बँधाया ढाँढस
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ओला प्रभावित किसानों से एक-एक कर मिले और जो किसान क्षतिग्रस्त फसल लेकर आए थे, उसका अवलोकन भी किया। उन्होंने किसानों के बीच जाकर सभी को भरोसा दिलाया कि आप फसल हारे हैं, जिंदगी नहीं। सरकार राहत मुहैया कराने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |