
Dakhal News

टीवी न्यूज एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल यानि एएनआई ANI को नई दिल्ली कार्यालय के लिए कॉपी एडिटर (प्रिंट) और सब एडिटर्स (प्रिंट/सोशल मीडिया) की तलाश है। कापी एडिटर पद के लिए तीन साल अनुभव की जरूरत है। अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। खबरों की ठीकठाक समझ हो। सब-एडिटर पद के लिए अनुभव की कोई बाध्यता नहीं है। रिज्यूम jaibans@aniin.com पर भेजा जा सकता है।
एएनआई की तरफ से इन जरूरतों के बारे में जो ट्वीट किया गया है, वह इस प्रकार है-
@ANI_news
ANI is looking for sub-editors for Print/Social media. Experienced/Freshers may apply. Location-New Delhi. Contact: jaibans@aniin.com
@ANI_news
ANI is looking for Print Copy-editor; minimum 3 yrs experience,news sense&strong command over English. New Delhi. Contact jaibans@aniin.com
नए चैनल रिपब्लिक में वैकेंसी
अरनब गोस्वामी नया न्यूज चैनल रिपब्लिक नाम से ला रहे हैं। वे चैनल के लिए भर्ती जोर शोर से करने में जुटे हैं। इस बाबत दिल्ली समेत मुंबई, बेंगलुरु, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद व कोलकाता के लिए पत्रकारों से आवेदन मांगे गए हैं। चैनल को ग्राफिक डिजाइनरों की भी तलाश है। अरनब का कहना है कि उन्हें पत्रकार के रूप में किसी प्रवक्ता या पीआर एजेंट नहीं चाहिए। हमें निर्भीक, जुझारू और न्यूज ब्रेक करने वाला पत्रकार चाहिए। जो लोग अरनब गोस्वामी के साथ काम करना चाहते हैं तो वो बायोडाटा careers@republicworld.com पर मेल कर सकते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |