
Dakhal News

ज़ी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के स्टेट हैड प्रवीण दुबे ने ज़ी को अलविदा कह दिया और ईटीवी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ का दामन थाम लिया है। प्रवीण ईटीवी में बतौर स्टेट हेड काम करेंगे। वहीँ वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल शक्तावत बने ईटीवी राजस्थान के स्टेट हेड बनाये गए हैं।
प्रवीण दुबे ने 2016 अगस्त में ही ज़ी न्यूज़ ज्वाइन किया था और उनकी यह सबसे छोटी पारी रही। प्रवीण दुबे के ईटीवी जाने के बाद ज़ी न्यूज़ में एक बार फिर संकट आ गया है क्योंकि प्रवीण दुबे की टक्कर का पत्रकार मिलना थोड़ा कठिन है। वैसे ज़ी के नए प्रमुख जगदीश चंद्रा ने मध्यप्रदेश के लिए अपने पुराने संपर्कों को टटोलना शुरू कर दिया है।
प्रवीण दुबे ज़ी से पहले भास्कर डॉट कॉम और न्यूज़ 24 और नईदुनिया में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। ईटीवी में प्रवीण दुबे को लाने के पीछे एक प्रमुख वजह ईटीवी की गिरती साख और टीआरपी रही है। प्रवीण दुबे को इन दोनों मोर्चों पर काम करना होगा। प्रवीण 14 तारीख को एईटीवी विधिवत ज्वाइन करेंगे।
जगदीश चंद्र और उनके सिपहसालारों के ज़ी ग्रुप में जाने के बाद ईटीवी का जयपुर ऑफिस वीरान पड़ गया है। ईटीवी ने राजस्थान में एक ऐसे शख्स को ईटीवी की कमान सौंपी है जिसने राजस्थान की कई सरकारों को अपनी ख़बरों से हिला दिया था। ये नाम है श्रीपाल शक्तावत।
श्रीपाल ने P7 चैनल में रहते हुए मंत्री मदेरणा की सीडी का भण्डाफोड़ करते हुए सत्ता में हलचल मचा दी थी। श्रीपाल शक्तावत अभी इंडिया न्यूज़ में थे। चैनल से इस्तीफा देते हुए ईटीवी बतौर स्टेट हेड ज्वाइन किया है। गौरतलब है कि ईटीवी से कई बड़े लोगों के जाने के बाद चैनल बैसाखी पर है।
जगदीश चंद्रा के जाने के बाद उनके साथ करीब 50 से ज्यादा लोगों ने ज़ी न्यूज़ ज्वाइन कर लिया। इसके बाद नेटवर्क 18 के लोगों ने अपने सिपहसालारों को जयपुर भेजा। कई दिन की मशक्कत के बाद आखिरकार ईटीवी को राजस्थान में हेड मिल गया। श्रीपाल शक्तावत के आने के बाद ईटीवी के अधिकारियों ने चैन की सांस ली है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |