
Dakhal News

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश शासन के वर्ष 2017 के कैलेण्डर एवं डायरी का आज मंत्रालय में विमोचन किया। कैलेण्डर में जीवनदायिनी माँ नर्मदा की महिमा एवं प्रदेश की सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य की छटाओं के आकर्षक छायाचित्र शामिल किये गये हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कैलेण्डर के आकल्पन की सराहना की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विविधताओं से सम्पन्न है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री बी.पी.सिंह, प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरूण पांडे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस.के. मिश्रा और श्री अशोक वर्णवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल और श्री हरिरंजन राव, आयुक्त जनसंपर्क श्री अनुपम राजन एवं प्रमुख राजस्व आयुक्त श्री के.के.खरे आदि उपस्थित थे।
कैलेण्डर में माँ नर्मदा के किनारे स्थित धार्मिक स्थलों, अमरकंटक सहित अन्य स्थलों के आकर्षक छायाचित्र शामिल किये गये हैं। साथ ही सिंहस्थ के महत्वपूर्ण दृश्य, रमणीय पर्यटक स्थल और वन्य-प्राणियों के मनोहारी चित्र भी संकलित किये गये हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |