Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मुख्यमंत्री चौहान ने की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे। उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम बेहतर उपयोग हो। श्री चौहान भोपाल में जेल विभाग की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जेलों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द हो। सुरक्षा के मापदंडों का कड़ाई से पालन हो। प्रभावी मानीटरिंग, सतर्क चौकसी की दक्ष कार्य-प्रणाली विकसित की जाये। जेलों की प्रशासनिक व्यवस्थाओं का युक्तियुक्तकरण किया जाये। उन्होंने घनी आबादी में स्थित जेलों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिये प्रस्ताव तैयार करने और प्रदेश में हाई- सिक्यूरिटी हाई-टेक जेल की जरूरत पर भी चर्चा की। छत से पूरी बंद जेल, अण्डा सेल के निर्माण की संभावनाएँ तलाश करने के निर्देश दिये।
बैठक में जेलों की संचालन व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए किये गये कार्यों की जानकारी दी गई। जेलों में तकनीकी सुरक्षा, संस्थागत सुरक्षा और सैन्य बल सुरक्षा से संबंधित शार्ट एवं लांग टर्म प्रयासों की कार्य-योजना भी प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर जेल मंत्री सुश्री कुसुम महदेले, मुख्य सचिव श्री बी.पी.सिंह. अपर मुख्य सचिव गृह श्री के.के.सिंह, प्रमुख सचिव जेल श्री विनोद सेमवाल, पुलिस महानिदेशक श्री आर.के.शुक्ला, जेल महानिदेशक श्री संजय चौधरी और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |