Dakhal News
21 November 2024समाचार चैनल न्यूज़ नेशन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि डिजिटल इकानॉमी भारत का भविष्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के पीछे पूरा देश उनके साथ है। मुख्यमंत्री चौहान समाचार चैनल न्यूज़ नेशन द्वारा उनके 11 वर्ष के कार्यकाल पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि इस तरह का फैसला देशभक्त और युगपुरूष प्रधानमंत्री ही ले सकते हैं। नोटबंदी से नकली करंसी, काला धन और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। प्रधानमंत्री ने यह साहसिक फैसला देश के बेहतर भविष्य के लिये लिया है। देश के व्यापक हित में देशभक्त नागरिक थोड़ी कठिनाई उठा सकते हैं जिसका जो लाभ होगा वो देश को आगे ले जायेगा।
रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये मध्यप्रदेश में 2.83 लाख करोड़ रूपये का पूँजी निवेश लाया गया है। प्रदेश के युवाओं को उद्यमी बनाने के लिये मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना लागू की गयी है। इस योजना में गत वर्ष 53 हजार युवाओं को लाभान्वित किया गया है। इस वर्ष 5 लाख युवाओं को स्व-रोजगार के लिये ऋण देंगे। युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित किया जा रहा है। युवा उद्यमियों की मदद के लिये वेंचर केपिटल फण्ड बनाया गया है। कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिये खेती और सिंचाई पर फोकस किया गया है। बेटियों के प्रति भेदभाव समाप्त करने के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई गई है।
Dakhal News
30 November 2016
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|