Patrakar Priyanshi Chaturvedi
देश का सबसे बड़ा समाचार पत्र समूह दैनिक भास्कर अब आईएसओ 9001:2015 से भी प्रमाणित हो गया है। सेल्स एंड मार्केटिंग डेवलपमेंट (सर्कुलेशन विभाग) द्वारा क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के मानकों पर खरा उतरने के लिए दैनिक भास्कर को यह सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। दैनिक भास्कर देश का पहला समाचार पत्र समूह है जिसके सर्कुलेशन विभाग द्वारा भोपाल रीजन में आईएसओ 9001:2015 मानकों के अनुरूप काम करने के लिए यह सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
इस सर्टिफिकेट से प्रमाणित होता है कि आर्गेनाइजेशन क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के अनुसार कार्य कर रही है और इसमें लगातार सुधार भी कर रही है। दैनिक भास्कर के सेल्स, डिस्ट्रीब्यूशन एवं मार्केट डेवलपमेंट की कार्यप्रणाली पर किये गए विभिन्न स्तरों के ऑडिट के बाद आईएसओ 9001:2015 से प्रमाणित किया गया।
दैनिक भास्कर समूह को इस वर्ष आईएसओ के अलावा और भी उपलब्धियां हासिल हुई हैं। विश्वप्रसिद्ध संस्था वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ न्यूजपेपर्स एंड न्यूज पब्लिशर्स (वैन इफ्रा) की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में प्रकाशित होने वाले अखबारों में दैनिक भास्कर की प्रसार संख्या चौथे नंबर पर है। इसके अलावा अखबारों की विश्वसनीय संस्था ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) की जनवरी-जून 2016 रिपोर्ट के अनुसार दैनिक भास्कर लगातार पांचवीं बार देश में सबसे ज्यादा प्रसार संख्या वाला अखबार भी है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |