
Dakhal News

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर नरोत्तम की बधाई
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क, जल-संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भारतीय प्रेस दिवस पर मीडिया के सभी मित्रों को हार्दिक बधाई दी है। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने अपने संदेश में कहा कि पत्रकारिता का गौरवशाली इतिहास है। स्वतंत्रता आंदोलन में भी पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि हिन्दी के साथ ही भाषायी पत्रकारिता ने स्वतंत्रता दिलवाने में योगदान दिया। उन्होंने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया के साथियों से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के लिए वर्तमान सक्रिय भूमिका को जारी रखने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि समाज में हो रहे सकारात्मक विकास को जनता तक पहुँचाने की जिम्मेदारी भी प्रेस द्वारा निभाई जा रही है। आशा है, इसमें और गति आएगी ।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |