Patrakar Priyanshi Chaturvedi
दतिया जिले को सिंचाई की दृष्टि से समृद्ध बनाने और किला चौक दतिया को रिडेंसीफिकेशन स्कीम में शामिल किया जाएगा। प्रदेश में भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे बड़े नगरों में ऐसी योजनाएँ लागू की गई हैं। इसी तर्ज पर दतिया में पुनर्घनत्वीकरण योजना पर अमल होगा जिससे नगर की तस्वीर बदल जायेगी।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दतिया प्रवास के दौरान जहाँ खुद दतिया के हित में व्यक्त विचारों से दतिया के निवासियों का दिल जीता वहीं दतिया हवाई पट्टी पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री चौहान का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनका दिल जीता। स्वागतकर्त्ताओं ने 'आतंकवाद मुर्दाबाद- शिवराज सिंह जिंदाबाद' के नारों से मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया। इनमें अनेक मुस्लिम बंधु भी शामिल थे। धर्म से परे हटकर मानवता के पक्ष में आतंकवादियों का सीधा विरोध करने वाले प्रबुद्ध नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का दिल जीत लिया।
मुख्यमंत्री चौहान ने दतिया स्टेडियम में विशाल जन-समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि दतिया क्षेत्र में वे 35 ग्राम भी अब सिंचाई सुविधा प्राप्त करेंगे, जहाँ पर्याप्त सिंचाई नहीं हो पा रही। इस संबंध में शीघ्र ही योजना क्रियान्वित की जायेगी। उन्होंने जल संसाधन और जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को आश्चवस्त किया कि प्रस्तावित सिंचाई योजना से संबंधित आवश्यक प्रक्रिया प्रत्येक स्तर पर तेजी से पूर्ण की जायेगी। इसी तरह दतिया जिले के बड़ौनी नगर में एक करोड़ रुपए की राशि से नवीन कार्य होंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दतिया के सक्रिय मंत्री डॉ. मिश्रा न सिर्फ मेडिकल कॉलेज और एयर स्ट्रिप लाने में सफल हुए हैं बल्कि औद्योगीकरण के लिए भी प्रयासरत हैं। निश्चित ही ये प्रयास मायने रखते हैं और दतिया की तस्वीर बदलने में कारगर होंगे। मुख्यमंत्री ने दतिया जिले में संचालित 'रत्न नंदिता' अभियान की भी सराहना की।
नगरीय विकास और आवास एवं दतिया जिले की प्रभारी मंत्री माया सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश निरंतर चार वर्ष से कृषि कर्मण पुरस्कार प्राप्त कर रहा है। हाल ही में इंदौर में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कई उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में बढ़ रही कृषि विकास दर की प्रशंसा की है। कार्यक्रम को सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने भी संबोधित किया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |