एनडीटीवी इंडिया एक दिन के लिए ऑफ एयर होगा
ndtv india

भारत सरकार ने टीवी चैनल एनडीटीवी इंडिया को आदेश दिया है जिसके तहत चैनल को एक दिन के लिए ऑफ-एयर करने को कहा गया है। 

एनडीटीवी के हिंदी चैनल एनडीटीवी इंडिया के खिलाफ़ ये आदेश भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भेजा है और ये मामला पठानकोट हमलों की कवरेज़ से जुड़ा है। 

सूत्रों का कहना है कि एनडीटीवी इंडिया से 8-9 नवंबर की आधी रात से 9-10 नवंबर की आधी रात तक प्रसारण बंद करने के लिए कहा गया है।  एनडीटीवी ने गुरुवार को इस आदेश पर हैरानी जताते हुए कहा कि चैनल की कवरेज पूरी तरह से संतुलित थी। 

संवेदनशील जानकारियां उजागर करने का आरोप

इस मामले में एक अंतर-मंत्रिस्तरीय समिति ने यह पाया कि चैनल ने जनवरी में पंजाब में हुए आतंकवादी हमले की कवरेज के दौरान प्रसारण नियमों का उल्लंघन किया है. समिति की रिपोर्ट के मुताबिक, चैनल ने सैन्य अड्डे की कुछ संवेदनशील जानकारियां उजागर की थी। 

पठानकोट हमलों के दौरान टीवी चैनलों की कवरेज़ को लेकर एक उच्च स्तरीय पैनल का गठन हुआ था। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस पैनल ने ही एनडीटीवी इंडिया के कवरेज़ पर आपत्ति जताते हुए इसे एक दिन के लिए ऑफ एयर करने की सिफारिश की थी। 

पैनल के अनुसार एनडीटीवी इंडिया ने पठानकोट हमले की कवरेज़ के दौरान सामरिक रूप से संवेदनशील सूचनाएं प्रसारित की थीं। 

एनडीटीवी का बयान

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आदेश प्राप्‍त हुआ है।  बेहद आश्चर्य की बात है कि NDTV को इस तरीके से चुना गया।  सभी समाचार चैनलों और अखबारों की कवरेज एक जैसी ही थी।  वास्‍तविकता में NDTV की कवरेज विशेष रूप से संतुलित थी।  आपातकाल के काले दिनों के बाद जब प्रेस को बेड़ियों से जकड़ दिया गया था, उसके बाद से NDTV पर इस तरह की कार्रवाई अपने आप में असाधारण घटना है। इसके मद्देनजर NDTV इस मामले में सभी विकल्‍पों पर विचार कर रहा है। 

Dakhal News 4 November 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.