
Dakhal News

BRICS सम्मेलन में नरेन्द्र सिंह तोमर
अमिताभ उपाध्याय
कोच्चि में आयोजित BRICS सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय पंचायती राज, पेयजल-स्वच्छता, भू-संसाधन एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत की आत्मा में लोकतंत्र रचता और बसता है. यह सम्मेलन स्थानीय शासन की बजटिंग के बारे में होगा।
श्री तोमर ने कहा कि राष्ट्र के समग्र और संतुलित विकास के लिए बुनियादी संस्थाओं को मजबूत बनाना आवश्यक है। BRICS सम्मेलन में चीन, रूस, ब्राजील और भारत के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
उन्होने कहा कि भारत में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र तीन स्तरीय निकाय सफलतापूर्वक कार्य कर रहे है स्थानीय निकायों को सीधी वित्तीय सहायता दी जाती है।
उन्होने कहा कि भारत में प्रारम्भ से ही व्यस्था विकेन्द्रीकरण की पक्षधर रही है, हमारे यहाँ सामूहिकता और सहभागिता, यह सिद्धांत संस्कारों में रचा बसा है। यह भारत की संस्कृति है कि हम अपने से ऊपर देश को और दुनिया के कल्याण को मानते हैं।
उन्होनें कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की इच्छा है कि भारत उत्तरोत्तर प्रगति करे और भारत के साथ साथ दुनिया के सभी राष्ट्र भी उत्तरोत्तर प्रगति करें, ताकि समूचे विश्व का कल्याण हो. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है कि हमें मिलकर कदम बढ़ाना होगा, देश कि सवा सौ करोड़ जनता मिलकर एक एक कदम बढ़ेगी तभी देश सवा सौ कदम आगे बढेगा।
तीन दिवसीय BRICS देशों के सम्मलेन में उपस्थित प्रतिनिधि इस दिशा में किये गए प्रयोगों को साझा करेंगे, विमर्श के उपरांत निष्कर्षों का क्रियान्वयन करने का प्रयास किया जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |