Dakhal News
21 November 2024मुख्य वन्य-प्राणी अभिरक्षक जितेन्द्र अग्रवाल ने भोपाल में वन्य-प्राणीविद अनिरुद्ध धामोरीकर द्वारा तैयार 'अ फील्ड गाइड टु इन्सेक्ट्स एण्ड स्पाइडर्स ऑफ कान्हा टाइगर रिजर्व' का विमोचन किया। किताब में रिजर्व में पायी जाने वाली 600 से अधिक कीट-प्रजातियों, मकड़ियों और तितलियों की जानकारी का संकलन है। यह संकलन धामोरीकर ने रिजर्व में सघन क्षेत्र भ्रमण के बाद तैयार किया है।
श्री जितेन्द्र अग्रवाल ने गाइड की प्रशंसा करते हुए कहा कि छोटे-छोटे कीट-पतंगे हमारे ईको-सिस्टम के अत्यंत महत्वपूर्ण घटक हैं। खाद्य श्रंखला को बनाये रखने में इनकी भूमिका अपूरणीय है। फील्ड गाइड से न केवल शोध विद्यार्थियों को सहायता मिलेगी, बल्कि इन छोटे परंतु प्रकृति के लिये महत्वपूर्ण वन्य-प्राणियों के बारे में लोगों को भी जानकारी मिलेगी।
Dakhal News
25 October 2016
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|