
Dakhal News

अनीताभ उपाध्याय
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मुरैना में पदस्थ बिजली विभाग के डीजीएम(विजिलेंस) सत्येंद्र सिंह चौहान के ठिकानों पर छापा मारा। बुधवार अल सुबह 5:30 बजे लोकायुक्त पुलिस की अलग-अलग टीमों ने उनके चौहान के ग्वालियर सहित विभिन्न ठिकानों पर एक साथ दबिश दी और काली कमाई के कुबेर का खुलासा किया।
जांच के दौरान डीजीएम के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति मिली है। उनके खिलाफ लोकायुक्त को आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद लोकायुक्त एसपी अमित सिंह और उनके टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। छापे की कार्रवाई जारी है, डीजीएम के घर से जेवरात और कुछ नगदी भी बरामद हुई है।
करोड़ों रुपए की काली कमाई ,भगवान कॉलोनी मुरान में तीन मंजिला मकान ,द्वारकाधीश कॉलोनी में 2600 वर्गफटी में पानी का प्लांट ,अनुपम नगर में 1500 वर्गफीट का प्लाट ,सौसा में प्लाट, साढे़ चार बीघा जमीन,तीन टाटा लोडिंग गाड़ी और कृषि भूमि के कागजात बरामद।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |