Patrakar Priyanshi Chaturvedi
वाराणसी में बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज द्वारा गंगा पार कटेसर में सत्संग का आयोजन में शामिल होने जा रहे भक्तों में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 19 लोगों के कुचल के मारे जाने की खबर है। जिनमें से 15 महिलाएं और 4 पुरुष बताए जा रहे हैं। राहत कार्य के लिए भेजी गई एंबुलेंस भी ट्रैफिक में फंसने से मौके पर नहीं पहुंच सकी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती तो कुछ लोगों को बचाया जा सकता था।मंडलीय अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक एससी सिंह ने अस्पताल की इमरजेंसी को किया अलर्ट। घायलों को रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भी ले जाया गया है।
कई एंबुलेंस व डाक्टरों की टीम के साथ राजघाट पुल पर पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी। बाबा के भक्तों की वजह से पूरा शहर जाम की चपेट में आ गया है।
राजघाट गंगा पुल जहां अव्यवस्था के कारण गिरे लोग दिख रहे थे । इनमें से कुछ बेहोश, तो कुछ मृत । आयोजकों ने 20 लाख की भीड़ का किया था दावा। राजघाट के पास बीच रास्ते से श्रद्धालुओं को लौटाए जाने से भगदड़ मची। सभी शव रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में पहुंचाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा कि पूरे कार्यक्रम को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई थी। पूरे शहर में हजारों हजार लोग जत्थों की शक्ल में घूम रहे थे। उन्हें गंगा के उस पार सत्संग स्थल पर जाना था। ऐसे में गंगा पार करने के लिए महज दो ही पुल थे।
पहला, राजघाट पुल और दूसरा विश्वसुंदरी पुल। राजघाट पुल से कार्यक्रम स्थल नजदीक था, लिहाजा भीड़ का दबाव इस पुल पर बढ़ता गया। अंग्रेजों के जमाने का बना राजघाट पुल, डफरिन ब्रिज और मालवीय पुल के नाम से भी जाना जाता है।
इसके एक ओर बनारस है तो दूसरे सिरे पर है चंदौली जिला। भीड़ के भारी दबाव को इस पुल पर नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के पास कोई ठोस प्लान नहीं था। भक्तों में बुजुर्गों व महिलाओं की संख्या ज्यादा होने से एक बार हुई भगदड़, अंतत: बेकाबू हो गई।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |