Dakhal News
एयर इंडिया की दिल्ली-भोपाल-दिल्ली विमान में आधी रात को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित सौ यात्री बाल- बाल बच गए। भोपाल एयरपोर्ट पर विमान की आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। एयरपोर्ट पर रात करीब तीन बजे तक यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया। बाद में इन्हें एक होटल में रोका गया।
राजा भोज एयरपोर्ट से कल रात करीब 11 बजे एयर इंडिया के नियमित विमान ने उड़ान भरी। करीब 15 मिनट बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ही एयरपोर्ट के नियंत्रण कक्ष से संपर्क साधा और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति ली। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करार्इं, जिसके बाद पायलट ने सुरक्षित तरीके से रात करीब 11.30 बजे विमान को रनवे पर उतार लिया। इस विमान में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी दिल्ली जाने के लिए सवार हुए थे। तोमर कल शौर्य स्मारक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल आए थे।
इसके बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया। हंगामा रात करीब तीन बजे तक चलता रहा। बाद में एयर इंडिया के अफसरों की समझाइश पर यात्री होटल में ठहरने के लिए राजी हुए। इन्हें दोपहर की प्लाइट से दिल्ली ले जाया जाएगा।केंद्रीय मंत्री तोमर ने विमान से उतरते ही अपने बंगले जाने के लिए कारकेट बुलवाया, लेकिन तब तक वह उन्हें एयरपोर्ट छोड़कर जा चुका था। इसके बाद उन्होंने कारकेट वापस बुलाने की सूचना दी। करीब एक घंटे बाद उनका कारकेट एयरपोर्ट पहुंचा। तोमर आज सुबह स्टेट प्लेन से दिल्ली रवाना हुए हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |