
Dakhal News

कर्नाटक के बेल्लारी स्थित एक गांव में जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश कर रहे एक किसान का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है। लेकिन इसमें हैरानी वाली बात यह है कि इस आत्महत्या के प्रयास को कथित तौर पर कैमरामैन दृश्य तैयार करते नजर आए।
वीडियो शूट करने के पहले किसान वाकई आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था क्योंकि उसकी मिर्च की फसल पानी के कमी के कारण सूख गई थी। स्थानीयों ने मीडिया को इस शख्स की फसल जलाने और आत्महत्या करने की योजना की जानकारी दी लेकिन कुछ गांववालों ने इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों के पहुंचने तक किसान की आत्महत्या के प्रयास को रोके रखा।अपने चैनल की टीआरपी के लिए मीडियाकर्मियों ने कथित तौर पर किसान को आत्महत्या करने के प्रयास के दृश्य को दोहराने को कहा और उसे कहा कि वह ऐसे एक्ट करे कि वह कीटनाशक पी रहा है।
वीडियो में आप देखेंगे कि अन्य किसान इस तरह से जता रहे थे कि जैसे वह उसे मरने से रोक रहे हैं। वीडिये में लोगों को कन्नड़ में बोलते सुना जा सकता है और कैमरामैन ने तो यह तक किसान को बताया कि कीटनाशक की बॉटल कैसे पकड़े।यह वीडियो सोशल मीडिया पर नाराजगी का कारण बना हुआ है और कई लोग इसकी जांच और इस वीडियो को बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |