Dakhal News
रीवा में एमपी के मंत्री राजेन्द्र शुक्ल उस वक्त गदगद हो गए जब उनकी गाडी के पास से व्हाइट टाइगर निकला। इन नज़ारे को देखने के लिए मंत्री के साथ गई पलटन स्तब्ध रह गई। बाघ को ऐसे देखना बेहद रोमांचकारी होता है।
वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, खनिज साधन तथा प्रवासी भारतीय मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर का भ्रमण किया। उन्होंने प्राकृतिक परिवेश में व्हाइट टाइगर एवं अन्य वन्य-प्राणियों की अठखेलिखयाँ देखी। श्री शुक्ल ने भ्रमण के दौरान रायल बंगाल टाइगर, व्हाइट टाइगर, तेंदुआ, ब्लेक बक, हिरण, भालू आदि वन्य-प्राणियों को नजदीक से देखा। उद्योग मंत्री ने सफारी के संचालक से व्हाइट टाइगर सफारी की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि सफारी को आकर्षक बनाने के साथ ही ऐसी व्यवस्थाएँ रखी जायें, जिससे पर्यटकों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो। सफारी के संचालक के.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |