राजकुमार राव और पत्रलेखा ने साझा की अपनी बेटी की पहली झलक
Rajkummar Rao ,  Patralekhaa , first glimpse ,  their daughter

नए साल की शुरुआत में ही बॉलीवुड कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा ने फैंस के साथ अपनी नन्हीं बेटी पार्वती पॉल राव की तस्वीर और नाम साझा कर इंटरनेट पर हलचल मचा दी। कपल ने पोस्ट में लिखा, “हम हाथ जोड़कर और पूरे दिल से आपको अपने सबसे बड़े आशीर्वाद, पार्वती पॉल राव से मिलवा रहे हैं।तस्वीर में दोनों अपने बच्चे का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस ने दिल वाले इमोजी और बधाइयों के साथ इस खास फैमिली मोमेंट का जश्न मनाया।

पोस्ट पर न केवल फैंस, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी खुशी जाहिर की। अभिनेत्री अहाना कुमरा ने बधाई देते हुए लिखा, “बधाई हो राजकुमार और पत्रलेखा, छोटी पार्वती का स्वागत है।वहीं भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना ने रेड हार्ट इमोजी भेजकर अपनी खुशी व्यक्त की। सोशल मीडिया पर कपल की पोस्ट वायरल हो गई और फैंस उनके परिवार को ढेर सारा प्यार भेज रहे हैं।

राजकुमार राव और पत्रलेखा की दोस्ती 2014 में फिल्म सिटी लाइट्सके सेट पर शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। अक्टूबर 2021 में राजकुमार ने पत्रलेखा को प्रपोज किया और नवंबर 2021 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के कुछ साल बाद, 15 नवंबर 2025 को कपल ने अपनी पहली संतान का स्वागत किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि बेटी का आशीर्वाद उनकी चौथी शादी की सालगिरह पर सबसे बड़ा तोहफा है।

Priyanshi Chaturvedi 18 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.