वन विभाग ने बिजली का करेंट लगाकर शिकार करने वालों को पकड़ा

अमरपाटन में वन्यप्राणी संरक्षण को लेकर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए नीलगाय का शिकार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 16 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खिरहची टोला के खेत में तार से विद्युत लाइन फैलाकर एक नीलगाय की हत्या की गई। वन परिक्षेत्र अमरपाटन की टीम ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और डॉग स्कॉड की मदद से क्षेत्र की घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरिप्रसाद लोनी (45 वर्ष) पुत्र मनसुख लोनी और प्रदीप लोनी (35 वर्ष) पुत्र रामपाल लोनी, निवासी खिरहची टोला, भीषमपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 06 खूंटी, 01 कुल्हाड़ी, 01 हसिया और 250 ग्राम जी.आई. तार बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने नीलगाय के शिकार के उद्देश्य से तार लगाने की बात स्वीकार की।

वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(16), 9, 50 एवं 51 के तहत अपराध प्रकरण संख्या 1000/19 दिनांक 16.01.2026 पंजीबद्ध किया। मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं, दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश वन विभाग द्वारा जारी है।

Priyanshi Chaturvedi 18 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.