Patrakar Priyanshi Chaturvedi
शहर और आसपास के क्षेत्रों में तेजी से फैल रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। संयुक्त सर्वे रिपोर्ट के आधार पर हुजूर क्षेत्र में करीब 125 अवैध कॉलोनियों को चिह्नित किया गया है, जहां बिना अनुमति प्लॉटिंग और निर्माण किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इन कॉलोनियों में किसी तरह का निवेश न करें, क्योंकि मप्र सरकार के निर्देशानुसार इन पर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी।
हुजूर तहसील के एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि बिलखिरिया, नीलबड़, सेमरी वाज्याफ्त, रोलूखेड़ी, छापरी गांव, मुगालिया छाप, कानासैया सहित कई क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। कलेक्टर के निर्देश पर बीते कुछ महीनों में 35 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाली करीब 25 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाया जा चुका है। इन कॉलोनियों के पास न तो रेरा की अनुमति थी और न ही कॉलोनाइजर लाइसेंस, ऐसे मामलों में संबंधित लोगों पर कार्रवाई की गई है।
प्रशासन के अनुसार नगरीय सीमा से सटे सेवनिया ओंकारा, कोटरा, पिपलिया बेरखेड़ी, कुराना, थुआखेड़ा, नरेला वाज्याफ्त, इब्राहिमपुरा, शोभापुर, कोलुआ खुर्द, अरेड़ी, बसई सहित कई इलाकों में अवैध कॉलोनियां विकसित की गई हैं। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी एसडीएम द्वारा की जा रही कार्रवाई की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है और जिन अवैध कॉलोनियों की सूची तैयार हो चुकी है, उन पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |