एमपी में लाड़ली बहनों को अब तक 50 हजार करोड़ की मदद
Madhya Pradesh ,50 thousand crore ,sisters , cm

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब तक लाड़ली बहनों को करीब 50 हजार करोड़ रुपए की सहायता दे चुकी है और यह राशि आने वाले समय में लगातार बढ़ाई जाएगी। सीएम ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रही है और सरकार इसे और मजबूत करेगी।

सीएम मोहन यादव शुक्रवार को सीधी जिले की सिंहावल विधानसभा के बहरी तहसील मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने 201 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत वाले 209 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसके साथ ही बगिया मां के नामयोजना के तहत 11 करोड़ 58 लाख रुपए के 505 कार्यों की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में उन्होंने बहरी में नया कॉलेज खोलने, बहरी से चुरहट तक 129 करोड़ की टू-लेन सड़क, नए पुल, महाविद्यालयों में नए संकाय और प्रशासनिक सुविधाओं के विस्तार की भी घोषणाएं कीं।

कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए दिए जा रहे हैं, जिससे वे घर के खर्च के साथ बच्चों की पढ़ाई और स्वरोजगार में मदद ले रही हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार आधारित उद्योगों में काम करने पर महिलाओं को 5000 रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा। इसके साथ ही सीएम ने एयर एंबुलेंस, सड़क हादसों में मदद करने वालों को 25 हजार रुपए प्रोत्साहन और सीधी की प्रसिद्ध पंजा दरी को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए जीआई टैग के प्रयासों की भी जानकारी दी।

Priyanshi Chaturvedi 18 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.