एमपी: आम लोगों के लिए खुलेगा राज्यपाल का भव्य लोकभवन
MP , Governor

 

मध्य प्रदेश के राज्यपाल का भव्य निवास, जिसे पहले राजभवन कहा जाता था और अब लोकभवन के नाम से जाना जाता है, पहली बार आम नागरिकों के लिए खोला जा रहा है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के निर्देश पर यह विशेष सुविधा दी जा रही है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकभवन 25 से 27 जनवरी तक आम लोगों के भ्रमण के लिए खुला रहेगा। 26 जनवरी को नागरिक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोकभवन देख सकेंगे।

लोकभवन केवल राज्यपाल का निवास ही नहीं, बल्कि एक दर्शनीय और ऐतिहासिक परिसर भी है। कई एकड़ में फैले इस परिसर में हरे-भरे लॉन, विभिन्न प्रजातियों के फूल और सजावटी पेड़-पौधे हैं। यहां पंचतंत्र थीम पर आधारित आर्टिफिशियल वाइल्ड लाइफ उद्यान, वर्ष 1796 की ऐतिहासिक तोप और 1887 में निर्मित भव्य बैंक्वेट हॉल मौजूद है। बैंक्वेट हॉल का वास्तुशिल्प अनूठा है और इसमें आकर्षक विशाल झूमर लगे हैं। इसके अलावा संदीपनि सभागार में उपहार गैलरी भी बनाई गई है।

राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने बताया कि 25 और 27 जनवरी को लोकभवन दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। आम नागरिकों के प्रवेश और निकास की व्यवस्था गेट नंबर-1 से की गई है। भ्रमण के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लघु फिल्मों और चित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। लोगों की सुविधा के लिए वाहन पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। यह पहल नागरिकों को लोकतांत्रिक संस्थाओं से जोड़ने और गणतंत्र दिवस के महत्व को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।

Priyanshi Chaturvedi 18 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.