उज्जैन में दो प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण
Ujjain,  Widening ,  two major roads , 104 houses ,affected

उज्जैन नगर निगम शहर में सड़क चौड़ीकरण की योजना को आगे बढ़ा रहा है। नए शहर में सांदीपनि चौराहे से उदयन मार्ग और रवीन्द्रनाथ टैगोर चौराहे (आरएनटी) से दो तालाब तक मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। इन दोनों मार्गों पर कार्य शुरू होने से पहले प्रभावित मकानों और धर्म स्थलों के मालिकों को नोटिस जारी किए जाएंगे।

सांदीपनि चौराहे से उदयन मार्ग 1,500 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा होगा, जिसमें 26 मकान और 6 धर्म स्थल प्रभावित होंगे। वहीं, आरएनटी चौराहे से दो तालाब तक का मार्ग 1,000 मीटर लंबा और 18 मीटर चौड़ा होगा, जिसमें 78 मकान और 2 धर्म स्थल प्रभावित होंगे। नगर निगम कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव ने बताया कि चौड़ीकरण योजना में सेंटर डिवाइडर का भी प्रावधान किया गया है।

हालांकि चौड़ीकरण योजना को लेकर कुछ क्षेत्रवासियों ने विरोध जताया है। निगम टीम की सीमांकन कार्रवाई का सोमवार को विरोध किया गया, जिसकी वजह से मंगलवार को प्रस्तावित बैठक नहीं हो सकी। नगर निगम अब 15 जनवरी को बैठक करने की तैयारी कर रहा है। इस कार्य के शुरू होने के बाद शहर में आधा दर्जन से अधिक मार्ग चौड़े हो चुके होंगे, जिनमें कोयला फाटक से गोपाल मंदिर मार्ग, वी डी क्लाथ मार्केट से शिप्रा छोटा पुल मार्ग और गाड़ी अड्डा से शिप्रा बड़ा पुल मार्ग भी शामिल हैं।

Priyanshi Chaturvedi 14 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.