Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार और मजबूती को लेकर दिल्ली में एक अहम समीक्षा बैठक हुई। यह बैठक केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। बैठक में प्रदेश में चल रही और प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से आम लोगों को बेहतर, सुरक्षित और सुविधाजनक सड़क सुविधाएं मिलेंगी और राज्य के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। फिलहाल मध्य प्रदेश में 61 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं अलग-अलग चरणों में क्रियान्वयन में हैं।
बैठक में उन परियोजनाओं पर खास ध्यान दिया गया, जो भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण और वन स्वीकृति जैसी वजहों से अटकी हुई हैं। इन अड़चनों को समयबद्ध तरीके से दूर करने पर जोर दिया गया, ताकि निर्माण कार्य तेज हो सके। साथ ही 2025-26 की वार्षिक योजना के तहत प्रस्तावित और प्रगति पर चल रहे प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता और निगरानी पर भी चर्चा हुई। प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 9,300 किलोमीटर से ज्यादा है, जो आर्थिक विकास, उद्योग और पर्यटन के लिए अहम मानी जाती है। बैठक में भविष्य की सड़क योजनाओं पर भी विचार किया गया, जिससे मध्य प्रदेश की सड़क कनेक्टिविटी को और आधुनिक और सुरक्षित बनाया जा सके।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |