Patrakar Priyanshi Chaturvedi
रायगढ़ जिले के तमनार में कोयला खदान विरोधी आंदोलन के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आज मुख्य छठे आरोपी, चित्रसेन साव, को पडीगांव तमनार से गिरफ्तार किया गया और महिला पुलिसकर्मियों ने उसे जूते-चप्पलों की माला पहनाकर जुलूस निकाला, जिसमें फटाके फोड़कर खुशी जताई गई।
घटना ने पूरे प्रदेश और देश में हलचल मचा दी थी। महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाले इस भीड़ ने अपनी ड्यूटी निभा रही पुलिसकर्मी के साथ निंदनीय व्यवहार किया। पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था, और अब मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के साथ कार्रवाई पूरी हुई है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |