Patrakar Priyanshi Chaturvedi
उत्तर प्रदेश सरकार की बिजली बिल राहत योजना 2025-26 का पहला चरण रिकॉर्ड सफलता के साथ पूरा हुआ है। भारी जनरुचि और अंतिम दिन राहत शिविरों व बिजली कार्यालयों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए सरकार ने योजना की अवधि तीन दिन और बढ़ा दी है। अब उपभोक्ता 3 जनवरी तक दिसंबर में मिलने वाली छूट का लाभ उठा सकेंगे। पहले चरण के अंत तक करीब 31 लाख उपभोक्ताओं को इस योजना से राहत मिली है, जिन्हें कुल 5363 करोड़ रुपये से अधिक की छूट दी गई। यह राज्य के बिजली क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी राहत मानी जा रही है।
इस योजना की खास बात यह रही कि वर्षों नहीं, बल्कि दशकों पुराने बिजली बकायों पर भी बड़ी छूट दी गई। कई उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिलों पर 75 प्रतिशत तक की राहत मिली, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक बोझ से निजात मिली है। योजना का असर शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में दिखा, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने शिविरों में पहुंचकर लाभ लिया। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे उपभोक्ताओं के साथ-साथ बिजली वितरण कंपनियों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और लंबे समय से अटके बकाये की वसूली संभव हो सकेगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |