Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से उल्टी-दस्त के मामलों ने भयावह रूप ले लिया है। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 300 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत हैं। नए साल के पहले दिन कुलकर्णी नगर निवासी अरविंद लिखार की अस्पताल में मौत हो गई। सीएमएचओ डॉ. माधव हासानी ने पुष्टि की है कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में क्षेत्र के पानी में गंदगी की मिलावट पाई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने तीन अधिकारियों को निलंबित और एक को सेवा से बर्खास्त किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी अस्पताल पहुंचे और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जब चेक बांटने पहुंचे, तो उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने कहा कि उन्हें चेक नहीं, साफ पानी और बुनियादी सुविधाएं चाहिए। मंत्री से गुस्साए लोगों ने “अब क्या करने आए हो?” कहते हुए लौट जाने को कहा। छह माह के अव्यान की मौत के बाद उसके घर पहुंचे मंत्री के सामने भी परिजनों ने नाराजगी जताई। विरोध के दौरान मीडियाकर्मियों के साथ अभद्रता और कैमरे बंद कराने के आरोप भी सामने आए।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |