शिकार की कोशिश कर रहे पांच आरोपी गिरफ्तार
anuppur, Five accused arrested,trying to hunt

अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बिजुरी वन परिक्षेत्र के थानगांव क्षेत्र में वन्यजीवों के अवैध शिकार की कोशिश में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। शिकार में प्रयोग की गई सामग्री जप्ती कर लिया गया है।


वन परिक्षेत्राधिकारी बिजुरी पवन कुमार ताम्रकार ने बताया कि थानगांव बीट के डोंगरीटोला गांव में जंगल के बीच जीआई तार के माध्यम से वन्यजीवों के शिकार के लिए जाल बिछाए जाने की सूचना मिली थी। जो जाल गांव के ट्रांसफॉर्मर से लेकर वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक आर.एफ.54 के मुनारा क्रमांक 74 से होते हुए गुप्ता प्रसाद कोल के खेत तक फैलाया गया था। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया। डांग स्कॉट शहडोल और स्थानीय सूत्रों की मदद से पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिनसे जीआई तार में लकड़ी की खूंटी और कांच की बोतलें बांधकर वन्य प्राणियों को फंसाने की कोशिश कर रहे थे। इस क्षेत्र में तेंदुआ, भालू और जंगली सूअर जैसे वन्यप्राणी विचरण करते हैं।


गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 25 वर्षीय शुभ सिंह उर्फ लल्ला, 23 वर्षीय बुद्धसेन सिंह उर्फ भोलू दोनों निवासी डोंगरीटोला, थाना बिजुरी, 45 वर्षीय विजेंद्र सिंह, 21 वर्षीय महादेव सिंह उर्फ बिट्टू और 36 वर्षीय संतोष सिंह सभी निवासी खोचापारा, थाना पोंडी (छत्तीसगढ़) शामिल हैं। इनके पास से जीआई तार, खूंटी और कांच की शीशियां बरामद की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी आरोपियों ने जीआई तार का जाल बिछाकर बिजली करंट के माध्यम से वन्यप्राणियों के शिकार की कोशिश की थी।

 

 

 

Dakhal News 2 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.