Dakhal News
जेके सीमेंट लिमिटेड की प्रस्तावित महान कोयला खदान परियोजना को लेकर ,.. ग्राम बुधेर में पर्यावरणीय लोक सुनवाई आयोजित की गई ,.. इस दौरान कंपनी के प्रोजेक्ट हेड ललन कुमार झा ने कहा कि ,.. यह परियोजना उच्चतम पर्यावरणीय मानकों और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाई जाएगी ,..
बुधेर गांव में हुई इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे ,.. कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडे और क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा ने की ,.. जेके सीमेंट लिमिटेड को कोयला मंत्रालय द्वारा अमिलिया और बुधेर क्षेत्र के 981.75 हेक्टेयर भूमि पर महान कोयला खदान आवंटित की गई है ,.. कंपनी की ओर से पर्यावरणीय प्रभावों और प्रबंधन योजनाओं का विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया ,.. वहीं ग्रामीणों ने रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी सुविधाओं पर सवाल रखे ,.. कंपनी के अधिकारियों ने सभी सुझावों को परियोजना के अभिन्न अंग के रूप में शामिल करने का भरोसा दिलाया ,..वहीं प्रोजेक्ट हेड ने आगे कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी ,... मूल्यवान सुझावों को हमारे पर्यावरण प्रबंधन योजना में शामिल किया जाएगा,.... ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परियोजना क्षेत्र के विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच एक सही संतुलन बना रहे ,...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |