Dakhal News
ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 33, 3, 2 और 36 की जनसमस्याओं के समाधान के लिए...... कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश भदौरिया ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है ...... प्रदर्शनकारियों का कहना है की ......सड़क, सीवर, नाला, गंदा पानी और शुद्ध जल आपूर्ति जैसी समस्याओं के समाधान तक यह धरना जारी रहेगा......
ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 33, 3, 2 और 36 में लगातार बनी हुई बुनियादी समस्याओं को लेकर...... कांग्रेस नेता राजेश भदौरिया , पूर्व महासचिव शहर जिला कांग्रेस कमेटी...... ने 10 अक्टूबर 2025 को अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है ...... धरना शिंदे की छावनी, नीम के पेड़ के पास से शुरू किया गया है ......और इसकी शुरुआत पूर्व मंत्री और मुहब्बत की दुकान के संस्थापक बालेन्दु शुक्ला ने की है ...... धरने में अध्यक्षता सुरेंद्र यादव शहर कांग्रेस अध्यक्ष, ने की और विशेष अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र. 5 के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कुशवाहा उपस्थित रहे......धरने में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे......राजेश भदौरिया ने कहा कि सड़क, सीवर, नाला-नाली सफाई, गंदा पानी और नियमित शुद्ध जल आपूर्ति जैसी समस्याओं को प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है......इसलिए यह धरना सभी समस्याओं के समाधान तक जारी रहेगा...... और प्रशासन को जनता की आवाज़ सुनने पर मजबूर करेगा......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |